पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता – डीएम

पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता – डीएम
  • देवबंद के भायला इंटर कालेज में डीएम और एसएसपी ने किया बूथ का निरीक्षण

देवबंद [24CN] : होली पर्व और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन मुस्तैद बना हुआ है। शुक्रवार को डीएम और एसएसपी देवबंद पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों के साथ भायला गांव पहुंच वहां इंटर कालेज में बनाए गए बूथ की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी डा. एस चनप्पा शुक्रवार सुबह देवबंद पहुंचे और एसपी देहात अतुल शर्मा, एसडीएम राकेश कुमार और सीओ रजनीश उपाध्याय के साथ भायला गांव के इंटर कालेज में बनाए गए बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को संवेदन और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर उन गांवों में विशेष व्यवस्था किए जाने को भी निर्देशित किया।

साथ ही होली पर्व पर विशेष चैकसी रखते हुए असमाजिक तत्वों पर नजर रखने एवं अवैध शराब की कसीदगी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को भी निर्देशित किया। वहीं, प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी ने भी भायला गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की कसीदगी करने वालों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की। साथ ही कहा कि भायला गांव में १५० लोगों को मूचलका पाबंद और नौ लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।


विडियों समाचार