कूड़ा मुक्त शहर बनाने के लिए लोगों को रोकना-टोकना जरुरी: नगरायुक्त
- सहारनपुर में जीरो वेस्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह साथ में नगर स्वास्थय अधिकारी व अन्य।
सहारनपुर [24CN]। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा है कि शहर को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम नदी-नालियों व सड़कों पर कूड़ा डालने वाले लोगों को रोके व टोके। उन्होंने महानगर के लोगों से आह्वान किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए सब लोग साथ मिलकर काम करें।
उन्होंने कहा कि सफाई कार्य ईश्वरीय कार्य है। जहां स्वच्छता होती है वहीं ऐश्वर्य होता है और जहां गंदगी होती है वहीं बीमारियों का घर होता है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग, फोर्स व स्पेस आदि के सहयोग नगर निगम द्वारा जनमंच में आयोजित दो दिवसीय जीरो वेस्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। नगरायुक्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि ‘स्वराज्य से अधिक जरुरी है स्वच्छताÓ।
नगरायुक्त ने कहा कि एनजीटी के आदेश है कि नदियों को साफ और स्वच्छ रखा जाए। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से लोगों को समझाया जा रहा है कि वे नदी और नाले नालियों में कूड़ा ना डाले और सड़कों पर कूड़ा ना डाले लेकिन अब सख्ती शुरु की जायेगी। उन्होंने सफाई नायकों व सफाई निरीक्षकों से कहा कि एक बार टोकिए, दूसरी बार रोकिए और जो नहीं मानता तीसरी बार उस पर भारी जुर्माना लगाइए। उन्होंने कहा कि शहर को कूड़ा मुक्त शहर बनाने के लिए कूड़ा फैलाने वालों को रोकना टोकना हम सबकी जिम्मेदारी है। नगरायुक्त ने सफाई नायकों व सफाई निरीक्षकों को प्रबल इच्छा शक्ति के साथ सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए जुट जाने की अपील की।
आईटीसी के प्रोग्राम आफिसर पामीश ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ उचित स्थान तक पहुंचाकर उसका निस्तारण कराना भी आवश्यक है। उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर प्रशिक्षुओं को अनेक टिप्स दिए। कार्यक्रम में नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन, सीएसआर प्रबंधक शुभेन्दु, उमंग के मयंक पाण्डेय, फोर्स के मौ.अर्श, स्पेस के मदन भारती के अलावा सभी सफाई निरीक्षक व सफाई नायकों के अलावा उमंग व फोर्स आदि के वालंटियर भी मौजूद थे। संचालन नरेश कुमार ने किया।