टीएमसी को आतंकी संगठन किया जाए घोषित

सुवेंदु ने कहा कि इन सभी हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों द्वारा किया जाता है, लेकिन राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाना चाहिए और ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

शाहजहां शेख के करीबी के घर मिले कई हथियार

बता दें कि संदेशखाली में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के करीबी के घर सीबीआई ने रेड की थी, जहां तलाशी के दौरान विदेशी हथियार और भारी मात्रा में बम बरामद हुए। सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान शाहजहां के करीबी के घर से 348 राउंड गोलियां, चार अत्याधुनिक विदेशी आग्नेयास्त्र, तीन देशी बंदूकें, बम बनाने के मसाले समेत कई बम बरामद किए गए हैं।

बाद में एनएसजी के कमांडो ने भी बंद घर व उसके आसपास इजरायली रोबोट की सहायता से तलाशी अभियान चलाया। एनएसजी बम निरोधक और खोजी दस्ते ने विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से एकत्रित करने के बाद उसे निष्क्रिय कर दिया।