टीएमसी एमपी नुसरत जहां ने प्रेग्नेंसी की ख़बरों के बीच बेबी बंप फ्लॉन्ट करती फोटो की शेयर

टीएमसी एमपी नुसरत जहां ने प्रेग्नेंसी की ख़बरों के बीच बेबी बंप फ्लॉन्ट करती फोटो की शेयर
  • नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शनिवार को अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह मिकी माउस को-ऑर्ड सेट पहने नजर आ रही हैं। वहीं पहली तस्वीर में आप देखा सकते हैं कि उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां इन दिनों अपने बिजनेसमैन पति निखिल जैन विवादों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। बीते दिनों उन्होंने नि​खिल संग अपनी शादी को भारत में अवैध बताया था। वहीं उनके प्रेग्नेंट होने की खबर ने भी सबका खूब ध्यान खींचा। इन सब विवादों के बीच नुसरत जहां एक के बाद एक अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आ रही हैं। हलांकि इन तस्वीरों की वजह से नुसरत लगातार ट्रोलिंग का शिकार भी हो रही हैं। वहीं बिना किसी बात की परवाह किए वह अपनी खूबसूत तस्वीरें फैंस के बीच शेयर कर रही हैं। इसी बीच एक बार फिर से नुसरत जहां ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरें में उनका बेबी बंप साफ दिख रहा है।

नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शनिवार को अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह मिकी माउस को-ऑर्ड सेट पहने नजर आ रही हैं। वहीं पहली तस्वीर में आप देखा सकते हैं कि उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे है। वहीं अन्य दो तस्वीरों में उनका फेस नजर आ रहा है। हन फोटोज को शेयर करते हुए नुसरत जहां ने कैप्शन में लिखा, ‘चलो पक्षी के खोए हुए घर का मार्गदर्शन करें…।’ एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों पर फैंस कमेंट कर उनसे तरह तरह के सवाल पूछ रहें। इन तस्वीरों को हजारों बार देखा जा चुका है।

आपको बता दें कि इससे पहले नुसरत जहां ने अपनी कई और तस्वीरें शेयर की थीं जिनको लेकर वह काफी ट्रोल भी हुईं थीं। इन तस्वीरों में वह गार्डन एरिया में पोज देती दिखीं थीं। फोटोज़ में नुसरत ने स्काईब्लू कलर की ड्रेस पहन रखी थी। वहीं एक्ट्रेस ने अपने बालों में एक फूल लगा रखा है। फोटोज में वह काफी सिंपल और प्यारी लग रही हैं। हालांकि इन तस्वीरों में उनका बेबी बंप नजर नहीं आया था।

 

इससे पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना एक हॉट वीडिय शेयर किया था जिसमें वो स्वीमिंग पूल में कातिलाना पोज़ देती दिख रह थीं। नुसरत का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसके बाद उन्होंने नींबू पानी पीते हुए अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो काफी रिलेक्स नज़र आ रही थीं।


विडियों समाचार