TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने पार्टी के मुख्य व्हिप पद से दिया इस्तीफा, महुआ मोइत्रा से विवाद के बीच फैसला

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच ही विवाद काफी बढ़ गया है। पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने जानकारी दी है कि उन्होंने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। कल्याण बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने अपनी सहयोगी महुआ मोइत्रा के साथ मतभेदों के बीच इस पद से इस्तीफा दिया है। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की अध्यक्षता में पार्टी की एक वर्चुअल बैठक हुई थी। इसके बाद कल्याण बनर्जी ने पार्टी अपने इस्तीफे की घोषणा की।
कल्याण बनर्जी ने क्या बताया?
PTI के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने एक समाचार चैनल से कहा- “मैंने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि ‘दीदी’ (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ने वर्चुअल बैठक के दौरान कहा था कि पार्टी सांसदों के बीच समन्वय की कमी है। इसलिए दोष मुझ पर है। इसलिए, मैंने पद छोड़ने का फैसला किया है।”
कल्याण बनर्जी का किनसे हुआ विवाद?
कल्याण बनर्जी पश्चिम बंगाल की राजनीति और तृणमूल कांग्रेस का जाना-माना चेहरा हैं। वह पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसबा सीट से चार बार के सांसद हैं। हाल ही में सांसद महुआ मोइत्रा के साथ उनके लगातार मतभेद देखने को मिले थे। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर एवं पार्टी सांसद कीर्ति आजाद के साथ भी उनका सार्वजनिक विवाद हुआ था।