राष्टरीय बाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में बच्चो के मानसिक तनाव से बचाव के दिये टिप्स

नकुड [इंद्रेश]। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य कें में आयोजित राष्टरीय बाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह मेगा शिविर में बच्चो मे होने वाले मानसिक तनाव से बचाव के टिप्स दिये गये।
मंगलवार को आयोजित इस शिविर का आईएएस ज्वाईंट मेजिस्टरेट रम्या आर व जिला मलेरिया अधिकारी डा0 शिवांगा गोड ने उदघाटन किया। एसडीएम ने कहा कि बच्चो को मोबाईल से दूर रखना चाहिए। उन्होने शिविर मे लगे स्टालो का अवलोकन भी किया। जिलामलेरिया अधिकारी डा0 शिवांगा गोड ने कहा कि भूतप्रेत की छाया, मिर्गी, दौरे आना, बेहोशी, नींद ने आना आत्महत्या का विचार मन मे आना, अत्यधिक सफाई, गाली गलौच, लडाई झगडे पर उतारू होना, आदि मानसिक रोग के लक्षण हो सकते है।
कहा कि ऐसे रोगियो के लक्षणो को छिपाया नंही जाना चाहिए। बल्कि ऐसे रोगो को समय पर इलाज करना चाहिए। सीएचसी प्रभारी डा0 अमन गोपाल ने बताया कि सात दिन चले कार्यक्रम मे विभिन्न स्थानो पर शिविर आयोजित कर लोगो का जागरूक करने का प्रयास किया गया है। कार्यक्रम में भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला महामंत्री राधेश्याम शर्मा, सोहनलाल गुप्ता, राजेश त्यागी, डा0 कपिल चैहान, डा0 अभषेक झा, डा0 तौकीर खान, जितेंद्र कौशिक, अरूण शर्मा, योगेंद्र सिंह, प्रशांत प्रधान आदि उपस्थित रहे।