कोरोना: पंजाब से आकर मंत्री के पड़ोस में छिपकर रह रहे थे तीन युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के गांधीनगर स्थित आवास के निकट गली में पंजाब से आकर छिप कर रह रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें पनाह देने वाले को भी हिरासत में लिया है। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है
मुजफ्फरनगर में गांधीनगर गली नंबर एक के निवासियों ने शुक्रवार रात करीब 11 बजे मंत्री कपिल देव को बताया कि गली के एक मकान में सलाउद्दीन नामक किराएदार ने अपने यहां पर तीन युवकों को पनाह दे रखी है। इस जानकारी पर राज्यमंत्री ने डीएम और एसएसपी को अवगत कराया। एसएसपी के निर्देश पर नई मंडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सलाउद्दीन के अलावा वहां से तीन युवकों को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक पंजाब में पल्लेदारी करने गए थे, जो लॉकडाउन के चलते वहां से पांच अप्रैल को सलाउद्दीन के पास यहां आए थे और यहां छिपकर रह रहे थे।
नई मंडी इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि युवकों ने अपने नाम वसीम, सलमान और शमीम बताए हैं जो मेरठ जनपद के किला परीक्षितगढ़, किठौर और गाजियाबाद के विजयनगर के निवासी बता रहे हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ अपने आप को छुपाकर रखने संबंधित रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। साथ ही इनका डॉक्टरी परीक्षण भी कराया जा रहा है।