आम तोडने का आरोप लगा तीन युवको मारपीट, तहरीर दी 

देवबंद [24CN] : घलौली गांव में आम तोड़ने का आरोप लगा एक व्यक्ति ने तीन युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

घलौली गांव निवासी सुभाष ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया की सोमवार को बेटा कल्लूए भतीजा प्रशांत गांव के भोला के साथ गांव में मजदूरी का गेहूं इकट्ठा कर रहे थे। इस दौरान वह आराम करने के लिए एक पेड़ के नीचे बैठ गए। आरोप है की इस दौरान वहां पहुंचे एक व्यक्ति उन पर आम तोड़ने का आरोप लगाते हुए उनके साथ गाली गलौज करने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने उन पर पास में पड़े डंडे से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए। सुभाष का आरोप है की उक्त आरोपी बेटे की साइकिल भी उठाकर ले गया। पीडित ने पुलिस ने कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।