पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वारंटी आरोपी

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वारंटी आरोपी
  • सहारनपुर में थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा पकड़े गए वारंटी आरोपी।

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने तीन वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जनपद में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध नियंत्रण, वांछित एवं वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुतुबशेर पुलिस ने थाना प्रभारी सुनील नागर व उपनिरीक्षक अवशेष भाटी के नेतृत्व में सुखपाल पुत्र रामफल, प्रदीप व रजत पुत्रगण महावीर निवासीगण न्यू नंदपुरी कालोनी थाना कुतुबशेर को न्यू नंदपुरी कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी श्री नागर ने बताया कि दबोचे गए आरोपी धारा-147, 504, 506, 366 भादवि व 3(1) एससी/ एसटी एक्ट के मामले में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार