गौकशी करने के तीन वांछित आरोपियों को भेजा जेल

गौकशी करने के तीन वांछित आरोपियों को भेजा जेल
  • सहारनपुर में फतेहपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए वांछित आरोपी।

फतेहपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने गौकशी के मामले में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार राय, उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी व मेहर चंद के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चिलकाना में पंजीकृत धारा-3/5 क/8 गौवध अधिनियम के तीन आरोपियों अतीक पुत्र गफूर निवासी पिठौरी थाना बेहट को गांव किशनपुर के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक संख्या यूए-07एस-8390 सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपी अरशद पुत्र लियाकत निवासी फरकपुर नवादा थाना फतेहपुर व शेखू पुत्र मटरी निवासी झिंझौली थाना बेहट हाल निवासी बाग आम शेखूपुर कंधेला थाना फतेहपुर को उनके मकान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।