पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वांछित आरोपी, भेजे जेल

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वांछित आरोपी, भेजे जेल

सहारनपुर में थाना नगर कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वांछित आरोपी।

सहारनपुर। थाना नगर कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11 नवम्बर को वादी अर्जुन पुत्र राजकुमार निवासी पीर बाबा वाली गली गोपाल नगर ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर विनोद शर्मा पुत्र देशराज शर्मा, मानव शर्मा पुत्र विनोद शर्मा व अजय शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासीगण मौहल्ला गोपाल नगर पीर वाली गली थाना कोतवाली नगर पर उसके परिजनों के साथ जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से मारपीट करने का  आरोप लगाया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। आज कोतवाली नगर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक अमरीश कुमार व उपनिरीक्षक मानसिंह के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में नामजद आरोपियों विनोद शर्मा पुत्र देशराज शर्मा, मानव शर्मा पुत्र विनोद शर्मा व अजय शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासीगण मौहल्ला गोपाल नगर पीर वाली गली थाना कोतवाली नगर को मुखबिर की सूचना पर पीर वाली गली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार