पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वांछित आरोपी
- सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए वांछित आरोपी।
सहारनपुर। देहात कोतवाली पुलिस ने तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। देहात कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक चंद्रसैन सैनी, उपनिरीक्षक सुनील कुमार व उपनिरीक्षक इंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर तीन वांछित आरोपियों ऋषि कुमार उर्फ चोल्लू पुत्र राजेश्वर व अरूण उर्फ शीशु पुत्र जगपाल तथा अक्षय उर्फ बुद्धू पुत्र ऋषिपाल उर्फ चोल्लू निवासीगण ग्राम दाबकी गुर्जर थाना कोतवाली देहात को ग्राम दाबकी गुर्जर से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक श्री सैनी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी धारा-109/191(2), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस में न्यायालय से वांछित चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।