पुलिस के हत्थे चढ़ें तीन शातिर वांछित आरोपी

पुलिस के हत्थे चढ़ें तीन शातिर वांछित आरोपी
  • सहारनपुर में चिलकाना पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी।

सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने आपराधिक षडयंत्र के तहत अपहरण करने के मामले में तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को वादी  ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि आरोपियों अय्यूब पुत्र शब्बीर, उस्मान पुत्र अय्यूब व इमराना पत्नी अय्यूब निवासीगण ग्राम दूधगढ़ थाना चिलकाना ने आपराधिक षडयंत्र के तहत उसकी बहन को आरोपी जीशान उर्फ शाहरूख पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम दुमझेड़ा के साथ भगाने और शिकायत करने पर उसके साथ गालीगलौच कर धमकी देने के सम्बंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी जिसमें एक निजरान पुत्र दिलशाद उर्फ मुन्ना निवासी  ग्राम दुमझेड़ा के नाम की वृद्धि की गई थी। आज थाना चिलकाना पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार व उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित तीन आरोपियों अय्यूब पुत्र शब्बीर, उस्मान पुत्र अय्यूब निवासीगण दूधगढ़ थाना चिलकाना व निजरान पुत्र दिलशाद उर्फ मुन्ना निवासी दुमझेड़ा थाना चिलकाना को दूधगढ़ से पठेड़ जाने वाले रास्ते पर स्थित कूड़ेदान के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


Leave a Reply