पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, चोरी का तांबे व एल्युमिनियम का 45 किग्राम तार बरामद

- सहारनपुर में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर चोर।
सहारनपुर। थाना नगर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का ताम्बे व एल्मुमिनियम का तार बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नगर कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक नेमचंद सिंह व उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों मोहित पाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी देवला थाना देहात कोतवाली, राहुल पुत्र कल्लूराम निवासी सरकड़ी खुमार थाना देहात कोतवाली व हसीन पुत्र अनीस निवासी लोहानी सराय थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया 38 किग्रा तांबे का तार व लगभग छह किग्रा एल्युमिनियम का तार बरामद कर लिया। दबोचे गए आरोपियों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि बरामद तार हम तीनों ने रामपुर मनिहारान में मकान व अन्य क्षेत्रों ट्यूबवैल आदि से चोरी किया था। आज हम बरामद तारों को बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें दबोच लिया।
