चोरी की योजना बनाते तीन शातिर चोर दबोचे
- सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर चोर।
रामपुर मनिहारान [24CN]। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सीएमपी मय जिंदा कारतूस व नाजायज चाकू बरामद कर लिए।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक महेश चंद व उपनिरीक्षक विकास चारण के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर इस्लामनगर बाईपास रोड स्थित कब्रिस्तान के पास से चोरी की योजना बनाते हुए तीन शातिर चोरों सलमान पुत्र याकूब निवासी सलेमपुर थाना रामपुर मनिहारान, असलम पुत्र नूर हसन, मुर्सलीन पुत्र यामीन निवासीगण मौहल्ला महल कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान को एक सीएमपी मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर, दो नाजायज चाकू व लोहे के एक गुदाले सहित गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।