पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, भेजे जेल

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, भेजे जेल
  • सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी।

सहारनपुर। कोतवाली देहात पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़कर उनके कब्जे से नाजायज असलाह व घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 28 फरवरी को गांव गदनपुरा स्थित टावर से अज्ञात चोरों द्वारा दो बैटरे चोरी कर लिए गए थे। इस सम्बंध में महेंद्रा कंसट्रेशन कम्पनी मेरठ के दिनेश पुत्र जगतसिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

आज उपनिरीक्षक विनीत कुमार व उपनिरीक्षक मुनफैत अली के नेतृत्व में पुलिस ने साईं धाम मंदिर के पास चैकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूप-15सीेजे-6540 की चैकिंग की गई तो पुलिस ने तीन शातिर चोरों फरमान पुत्र हनीफ निवासी मौहल्ला दादा रूस्तम कस्बा व थाना जान्नी जिला मेरठ, अरूण पुत्र पिंटू निवासी ग्रीमसेफ थाना जान्नी एवं रणजीत पुत्र ओमपाल निवासी कस्बा व थाना जान्नी जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व एक नाजायज छूरी बरामद कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।