पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, चोरी का माल बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, चोरी का माल बरामद
  • सहारनपुर में नकुड़ पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर चोर।

नकुड़। कोतवाली नकुड़ पुलिस ने नलकूपों से केबल चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का तांबे का तार बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ कोतवाली प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 7 जुलाई को थाना नकुड़ क्षेत्रांतर्गत गांव कुल्हेड़ी निवासी अंकित पुत्र मांगेराम द्वारा अजय उर्फ काजी पुत्र विश्वास, सुमित पुत्र मांगेराम व अनिल पुत्र राजू, बासा पुत्र जमील निवासीगण गांव कुल्हेड़ी थाना नकुड़ द्वारा वादी व वादी के गांव के अन्य किसानों के नलकूपों से केबल चोरी करने के सम्बंध में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आज उनके नेतृत्व में उपनिरीक्षक बीरबल सिंह ने नामजद तीन आरोपियों अजय उर्फ काजी पुत्र विश्वास, अनिल पुत्र राजू व बासा उर्फ अब्बास पुत्र जमील निवासीगण कुल्हेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक साथी सुमित फरार होने में सफल रहा।

थाना प्रभारी श्री वशिष्ठ ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने साथी सुमित के साथ मिलकर तीन-चार दिन पूर्व अपने ही गांव के धर्मेंद्र पुत्र शेरसिंह, अंकित पुत्र मांगेराम, बृजपाल पुत्र नथलूराम, जगन्नाथ पुत्र फूल करण, नागपाल पुत्र बरसा के खेतों में लगे नलकूपों से रात्रि में केबल काटकर गन्ने के खेत में छिपा दिए थे। जब हम रात को वापस घर आ रहे थे तो रास्ते में हमें अंकित पुत्र मांगेराम, प्रमिंद्र पुत्र शेरसिंह मिल गए थे जिन्हें देखकर हम फरार हो गए थे। आज मौका पाकर हम केबलों को जलाकर उनसे तांबे का तार निकालकर उन्हें बेचने के लिए नयागांव रोड पर केल्विन स्कूल के पास बंद पड़े पेट्रोल पम्प पर बैठे थे तभी पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि हम चारों नशे के आदी है तथा इसी जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।


विडियों समाचार