पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर गौकश, गौवंश व उपकरण बरामद

- सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर गौकश।
गंगोह [24CN]। कोतवाली गंगोह पुलिस ने तीन शातिर गौकशों को पकड़कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में गौमांस व गौकशी के उपकरण, एक जिंदा गौंवश व बाइक रेड़ा बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली पुलिस ने कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह के निर्देशन में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चौसाना रोड स्थित चौधरी वाहन धुलाई सैंटर से तीन शातिर गौकशों अजीम पुत्र नाजिम निवासी मौहल्ला कुरैशियान कस्बा व थाना गंगोह, इस्तखार पुत्र सत्तार व अब्दुल पुत्र इसराइन निवासीगण नया कुंडा थाना गंगोह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक कुंतल गौमांस, गौकशी के उपकरण, एक रेड़ा बाइक व एक जिंदा गौवंश बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सीएस एक्ट की धारा-3/5/8 व पशु अत्याचार अधिनियम की धारा-489 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।