shobhit University Gangoh
 

मुठभेड़ में तीन शातिर पशु चोर गिरफ्तार, भेजे जेल

मुठभेड़ में तीन शातिर पशु चोर गिरफ्तार, भेजे जेल
  • सहारनपुर में थाना बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर चोर।

बिहारीगढ़ [24CN]। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर पशु चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से पिकअप गाड़ी, डोडा पोस्त चूर्ण व अवैध असलाह बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने थाना प्रभारी मनोज चौधरी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार व उपनिरीक्षक अरविंद शर्मा के नेतृत्व में तोता टांडा नदी के पुल पर चैकिंग के दौरान पशु चोरी करने जा रही तीन शातिर बदमाशों शरीफ पुत्र रशीद निवासी मौहल्ला पुरानी चुंगी थाना कोतवाली नगर कस्बा व जिला हापुड़, जावेद उर्फ काला पुत्र उमरदीन निवासी मौहल्ला आल कला थाना कैराना जिला शामली, आमिल उर्फ आलिम पुत्र जमशेद निवासी मौहल्ला अफगानान कस्बा व थाना कैराना जिला शामली को मुठभेड़ में दबोचकर उनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, दो खोखा व तीन जिंदा कारतसू, एक नाजायज चाकू, 15 किग्रा अवैध डोडा पोस्त चूर्ण पिकअप गाड़ी संख्या यूपी 37टी-3390 बरामद कर ली।

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ करने पर दबोचे गए आरोपियों ने खुलासा किया कि वह बरामद पिकअप गाड़ी से बिहारीगढ़ क्षेत्र में पशु चोरी करने जा रहे थे। जाग होने पर वह वहां भाग आए और पुलिस से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर फायर किया था परंतु पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। एसएसपी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके खिलाफ जनपद शामली व हापुड़ में कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

Jamia Tibbia