अवैध शराब बनाते तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजे जेल

अवैध शराब बनाते तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजे जेल
  • सहारनपुर में बडग़ांव पुलिस द्वारा पकड़े गए तस्कर व बरामद शराब।

बडग़ांव। थाना बडग़ांव पुलिस ने अवैध शराब की कसीदगी करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब, लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बडग़ांव पुलिस द्वारा अवैध शराब की कसीदगी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक विशाल कुमार श्रीवास्तव व वरिष्ठ उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह के नेतृत्व में गांव सहजी के जंगल में अवैध शराब की कसीदगी करते हुए तीन आरोपियों चरण पुत्र जयपाल, अमर पुत्र मोल्हड़ व किरण पाल पुत्र धर्मसिंह निवासीगण मिर्जापुर थाना बडग़ांव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 40 लीटर शराब, 45 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-60 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार