पुलिस के हत्थे चढ़े तीन तस्कर, अवैध शराब बरामद

सहारनपुर [24CN]। नगर कोतवाली पुलिस ने तीन शराब तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से अवैध शराब बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक जितेंद्र, अवशेष भाटी व सतेंद्र कुमार ने अलग-अलग स्थानों से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

पुलिस ने सपना पुल के पास से नावेद उर्फ उस्मान पुत्र यूसुफ निवासी गांव गोदी सलाई थाना कोतवाली देहात जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छह बोतल अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का बरामद कर ली। जबकि लिंक रोड ट्रांसफार्मर के पास से बिजेंद्र पुत्र ब्रह्मपाल निवासी मारकपुर कोतवाली देहात को दबोचकर उसके कब्जे से 23 फ्रूटी पैक टी-1 टावर उत्तर प्रदेश मार्का बरामद कर लिए। इसके अलावा नूरबस्ती की पुलिया के पास से शेर अली पुत्र भूरा निवासी मौहल्ला अरबी मदरसा थाना मंडी को दबोचकर उसके कब्जे से 22 फ्रूटी पैक टी-1 टावर बरामद कर लिए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।