नकुड की नई बस्ती में हाई वाल्टेज करंट की चपेट मे आने से तीन पालतु पशुओ की मौत

नकुड की नई बस्ती में हाई वाल्टेज करंट की चपेट मे आने से तीन पालतु पशुओ की मौत
  • करंट की चपेट मे आये पशु

नकुड 4 अगस्त इंद्रेश। नगर की नई बस्ती मे बारिश के दौरान करंट आने से दो भैंस व एक घोडे की मौत हो गयी। जबकि पिडित परिवार बाल बाल बच गया।

रणदेवा रोड पर नई बस्ती में रावअहसान अपने परिवार के साथ रहता है। उसके घर में उसके पालतु पशु भी बध्ंो रहते है। उसका कहना है कि उसके घर के उपर से फंदपुरी फिडर की 11 केवी की विद्युत लाईन जा रही है। पास में ही एक टूटा हुआ विद्युत पोल लगा हैं । सुबह करीब चार बजे बारिश के दौरान उसके पशु बाडे में अचानक करंट आ गया। उसकी दो भैंस व एक घोडा कंरट की चपेट में आ गये । 11 केवी करंट की चपेट मे आने से तीनो ही पशुआंे की तडपतडप कर मौत हो गयी । अहसान ने पशुओ को बचाने का प्रयास किया। पंरत वंहा मौजुद व्यक्तियो ने उसे पशुओ के पास जाने से रोक दिया। जिससे उसकी जान बच गयी।

अहसान का कहना है कि हादसे मे मरे पशुओ की किमत लाखो रूपये थी। पूर्व पालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान पिडित को साथ लेकर उपजिलाधिकारी से मिले। उन्होंने पिडित पशुपालक को मुआवजा दिलाने व घर के उपर से जा रही 11 केवी लाईन को हटवाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी अजय कुमार अंबस्ट ने पिडित की मदद कराने का आश्वासन दिया है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे