जनसुनवाई में पांच में से तीन शिकायतें अतिक्रमण की

जनसुनवाई में पांच में से तीन शिकायतें अतिक्रमण की
  • सहारनपुर में जनसुनवाई करते नगरायुक्त संजय चैहान।

सहारनपुर। आज जनसुनवाई में आयी पांच शिकायतों में से तीन अवैध निर्माण व अतिक्रमण सम्बंधी तथा एक अवैध रुप से चल रही पशु डेरी से सम्बंधित रही। सफाई सम्बंधी एक शिकायत का तत्काल निस्तारण कराया गया। अतिक्रमण सम्बंधी शिकायतों के सम्बंध में प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा परशुराम चैक निवासी विजय शर्मा ने परशुराम चैक में सड़क पर रखा बिजली का ट्रांसफार्मर हटवाने के लिए नगरायुक्त को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर को हटवाने के लिए नगर निगम द्वारा विद्युत विभाग को करीब चार साल पहले 14 लाख रुपये भी दिए जा चुके है।

इस पर नगरायुक्त संजय चैहान ने अपर नगरायुक्त राजेश यादव को उक्त मामले की पूरी जानकारी कर सड़क पर रखे ट्रांस्फॉर्मर को हटवाने के निर्देश दिए है। वार्ड संख्या 7 खाता खेड़ी निवासी फरमान ने खाताखेड़ी की गली नंबर 5 में नाली सफाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर नगरायुक्त संजय चैहान द्वारा क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व कर्मचारियों को भेजकर तत्काल सफाई करायी गयी। वार्ड नंबर 21 पेपर मिल रोड ब्रह्मपुरी कॉलोनी निवासी अखिलेश शर्मा ने कॉलोनी में चल रही अवैध पशु डेरी को बंद कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर नगरायुक्त द्वारा निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। वार्ड संख्या 55 मिशन कम्पाउण्ड निवासी आयुष मित्तल ने नगरायुक्त को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि क्षेत्र के कुछ लोग आवागमन के रास्ते पर अवैध कब्जा कर अवैध रुप से गेट का निर्माण करा रहे है इस निर्माण को रुकवाया जाए। वार्ड संख्या दो शिव विहार निवासी श्रीमती कमल चैधरी ने भी कॉलोनी के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटवाने तथा वार्ड संख्या 47 मौहल्ला डकोतान निवासी श्रीमती सैंजल सैनी ने मौहल्ले में अवैध निर्माण रुकवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इन प्रार्थना पत्रों के सम्बंध में नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह व महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


विडियों समाचार