पुलिस के हत्थे चढ़े फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने के तीन नामजद आरोपी

पुलिस के हत्थे चढ़े फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने के तीन नामजद आरोपी
सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा पकड़े गए हत्या के प्रयास के आरोपी।

सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की बाइक व पिस्टल बरामद कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि आज वादी निपुण मिश्रा पुत्र गौरव मिश्रा निवासी न्यू आवास विकास थाना सदर बाजार ने बाइक सवार ज्ञात व्यक्ति आदित्य पुत्र नामालूम व एक अन्य व्यक्ति द्वारा राजीव गांधी पार्क मिशन कम्पाउंड चंदरनगर क्षेत्र में वादी पर जान से मारने की नीयत से फायर करने के सम्बंध में तहरीर दी थी। पुलिस ने वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में उपनिरीक्षक सतेंद्र शर्मा ने तत्काल आरपीएफ बैरक के पास से तीन आरोपियों आदित्य पुत्र राजेश निवासी टैगोर स्कूल के पास मौहल्ला खलासी लाईन थाना सदर बाजार, सुशांत पुत्र रवि किशन निवासी खलासी लाईन थाना सदर बाजार व कन्हैया पुत्र कैलाश चंद निवासी गोपाल मंदिर के पास खलासी लाईन थाना सदर बाजार को गिरफ्तारकर लिया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दबोचे गए आरोपी आदित्य ने बताया कि तीन माह पूर्व उसकी व सुशांत की निपुण से लड़ाई हो गई थी तभी उनकी निपुण से रंजिश चली आ रही थी। बीती रात हमें पता चला था कि राजीव गांधी पार्क में निपुण मिश्रा अकेला बैठा है। इस पर हम तीनों उसे मारने की योजना बनाकर बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे तथा पार्क में बैठे निपुण पर फायर कर दिए तभी पार्क में बैठे लोगों द्वारा शोर मचाने व भगदड़ मचने पर हम तीनों बाइक लेकर फरार हो गए। आज सुबह हम अपने घर जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।