shobhit University Gangoh
 

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन मोबाइल चोर, एक मोबाइल बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन मोबाइल चोर, एक मोबाइल बरामद
  • सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी।

सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने मोबाइल झपटने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार  बृहस्पतिवार को वादिया अशिता पुत्री राजेंद्र निवासी मित्तर नर्सरी बेहट रोड थाना कोतवाली देहात ने सदर बाजार कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात बदमाशों ने पीछे से आकर उसका मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। आज सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कपिल देव व उपनिरीक्षक जयवीर सिंह के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों बंटी पुत्र अतर सिंह, गुरदेश पुत्र हरपाल व टीनू उर्फ सुनील पुत्र हरिराम निवासीगण रामनगर थाना देहात कोतवाली को मुखबिर की सूचना पर विनोद विहार के पास खाली पड़े मैदान  के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से  एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके खिलाफ अलग-अलग मामलों में अनेक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

Jamia Tibbia

Leave a Reply