shobhit University Gangoh
 

पुलिस प्राईवेट बैंक कर्मी से लूट मामले मे तीन बदमाश जेल भेजे नकदी बरामद

नकुड [इंद्रेश]। थाना पुलिस ने बैंक कर्मी से लूट मामले में तीन बदमाशों को गिरकर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गयी नकदी व बाईक बरामद की है।

पुलिस अधिकारियो ने गुरूवार को बताया कि बुद्धवार को एक सूचना के आधार पर ईदगाह रोड पर खाली पडे मकान मे छापेमारी कर पुलिस ने दीपक पुत्र प्रवीण, अनिल उर्फ गुल्ली, व सुमित को गिरफतार किया है। उनके कब्जे से 32500 रूपये नकद , तमंचा, कारतूस व अवैध चाकु बरामद किये गये है। बदमाशो को गिरफतार करने वाली टीम में कोतवाल एचएन सिंह, दरोगा सतीश कुमार, व अनिल कुमार , विकास सिंघल, व सन्नी राणा आदि शामिल रहे ।

Jamia Tibbia