दुष्कर्म व अपहरण के मामले में दो महिलाओं समेत तीन को भेजा जेल
- सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी।
सहारनपुर। कोतवाली बेहट पुलिस ने दुष्कर्म, अपहरण व पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक बनवारी सिंह व राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दुष्कर्म, अपहरण व पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अशोक कुमार पुत्र प्यारेलाल, रेखा पत्नी राजेंद्र निवासीगण किशनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार तथा पूजा पत्नी मोंटी निवासी अब्दुलापुर थाना बेहट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।