दो पशु तस्करों समेत तीन को भेजा जेल

दो पशु तस्करों समेत तीन को भेजा जेल
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी।

सहारनपुर [24CN] । नकुड़ कोतवाली पुलिस ने कटान के लिए गौवंश ले जाते समय दो गौतस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गौवंश बरामद कर लिया। जबकि एक शराब तस्कर को भी पकडक़र जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान बुलेरो पिकअप में कटान के लिए गौवंश ले जाते समय दो तस्करों आजाद पुत्र हनीफ निवासी गांव सिकरोढा थाना भगवानपुर व दानिश पुत्र शौकत भैवरपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार गाय, एक तमंचा 12 बोर, दो कारतूस जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा एक चाकू बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इसके अलावा पुलिस ने गंगोह रोड स्थित कुल्हेड़ी तिराहे के पास से एक शराब तस्कर आदेश पुत्र जयकुमार निवासी गांव कुल्हेड़ी थाना नकुड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का व बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया।