हत्या का प्रयास करने के आरोपी समेत तीन को भेजा जेल
सरसावा। थाना सरसावा पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। इसके अलावा पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना सरसावा प्रभारी सूबेसिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 20 फरवरी को अवनीश पुत्र महीपाल सिंह निवासी रायपुर थाना सरसावा ने थाने में तहरीर दी थी कि उसके भाई अमरजीत उर्फ बंटी, वादी के पुत्र संजीव राणा व वादी के चाचा के पुत्र विकास उर्फ काला के ऊपर हमला व फायर कर घायल कर दिया है। इस सम्बंध में थाना सरसावा में मुकदमा दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह नागर के नेतृत्व में पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी चिरंजीव उर्फ चीनू पुत्र बृजपाल निवासी रायपुर थाना सरसावा को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नशे की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो नशा तस्करों नसीम पुत्र हमीद व शाहनवाज पुत्र अनीस निवासीगण गांव घाना खंडी कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6-6 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।