केएलजीएम इंटर कालेज में तीनदिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ

  • विद्यालय मे स्काउट गाइड शिविर के शुभारंभ पर उपस्थित छात्र व प्रबध्ंातत्र के सदस्य

नकुड 28 अक्टुबर इंद्रेश। केएलजीएम इटर कालेज मे तीन दिवसीय स्काउट गाईड के ंप्रथम व द्वितीय सोपान के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में प्रबंधक सरस गोयल ने ध्वाजरोहण किया। साथ ही विद्यालय के उपाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ,विनोद वर्मा व प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा ने छात्र छात्राओ से स्काउट गाइड के अनुशासन व विभिन्न शारारिक व मानसिक कौशल सिखाया जाता है। केडेटस आपदा प्रबधंन मे अपने कौशल का प्रयोग कर देश व समाज की सेवा कर सकते है।

स्काउट गाईड के प्रशिक्षक राजपालसिंह पुंडीर ने कैडेटस स्काउट गाइड पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कैडेटस को टेंट लगाने , गांठ लगाने, व आपदा प्रबंधन की जानकारी दी जायेगी। इस मौके पर राजबिंद, अनुज कुमार, संजय कोशिक, सहंेंद्र पाल, शिवकुमार वर्मा, अनिल कुमार, सुभाष गुप्ता, कंवर सेन, हरेंद्रसिंह, आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार