तीन दिवसीय जनपदीय बालक-बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

तीन दिवसीय जनपदीय बालक-बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न
  • सहारनपुर में डा. बी. आर. अम्बेडकर स्टेडियम में पदक विजेता खिलाड़ी एवं अतिथिगण।

सहारनपुर। तीन दिवसीय 73वें जनपदीय बालक एवं बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का समापन बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ हो गया। इस अवसर पर एच ए वी इंटर कॉलेज सहारनपुर की छात्राओं द्वारा पूरे स्टेडियम  को बहुत ही सुंदर रंगोली और साज सज्जा  के द्वारा मनमोहक बनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रदीप चैधरी उपस्थित रहे।

जनपदीय कीड़ा प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य गोचर कृषि इंटर कॉलेज रामपुर मनिहारान  राजवीर सिंह और संयोजिका डॉक्टर बलविंदर कौर प्रधानाचार्य गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज सहारनपुर के द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप चैधरी का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के छात्र  छात्राओं द्वारा निम्नलिखित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें जेबीएस इंटर कॉलेज सहारनपुर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, इंडस्ट्रियल मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज सहारनपुर की छात्राओं द्वारा झांसी की रानी गीत नृत्य, राजकीय इंटर कॉलेज कपिला की छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत पर नृत्य, जीजीआईसी देवला की छात्राओं द्वारा गरबा नृत्य, दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वार खेलो इंडिया गीत पर नृत्य, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज सहारनपुर की छात्राओं द्वारा पंजाबी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गयास सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखकर सभी का हृदय गदगद हो गया और सभी ने बच्चों की खूब प्रशंसा की।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर हर्ष देव स्वामी द्वारा मुख्य अतिथि तथा अन्य सभी उपस्थित गणमान्य लोगों को तीन दिवसीय जनपदीय बालक व बालिका क्रीडा प्रतियोगिता में होने वाली गतिविधियों के बारे में  विस्तार से बताया और उनका आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि प्रदीप चैधरी ने छात्र छात्रों को खेलों का महत्व समझाया और छात्रों को कहा कि हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। मुख्य अतिथि के सामने 4गुणा100 मीटर की रिले दौड़ कराई गई जिसमें सीनियर बालक वर्ग में रामपुर मनिहारान तहसील के छात्रों अभिनव, गौरव, आशीष, मुकुल ने प्रथम स्थान सहारनपुर के छात्रों अरनव शर्मा, भानु प्रताप, लविश, सुधीर ने दूसरा स्थान नकुड तहसील के छात्रों शिवम रोहित कुमार और आकाश सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विजय छात्रों को मुख्य अतिथि के द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


विडियों समाचार