तीसरे दिन महापौर पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने किए नामांकन पत्र दाखिल
सहारनपुर। जनपद में जिला व तहसील मुख्यालयों में चल रही निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन मात्र पार्षद पद के तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जबकि आज महापौर पद के एक व पार्षद पदों के 111 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्रों की खरीददारी की।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय रजनीश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कलक्ट्रेट परिसर में बनाए गए नगर निगम के महापौर व पार्षद पदों के नामांकन कक्षों में पहुंचकर महापौर पद के लिए एक प्रत्याशी गुफरान अली पुत्र सईद अख्तर निवासी चांद कालोनी द्वारा नामांकन पत्र खरीदा गया। पार्षद पद के 111 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्रों की खरीददारी की। उन्होंने बताया कि आज तीसरे दिन भी महापौर पद के लिए किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जबकि पार्षद पद के तीन प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
उन्होंने बताया कि देवबंद नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के दो व सभासद के 33, नकुड़ नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के 2 व सभासद पद के 19, सरसावा नगर पालिका परिषद में सभासद पद के 5 व गंगोह नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के 5 व सभासद पद के 24 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्रों की खरीददारी की। उन्होंने बताया कि अम्बेहटा नगर पंचायत में सभासद पद के 10 प्रत्याशियों तथा तीतरो नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 1, सभासद पद के लिए 2, सुलतानपुर चिलकाना में अध्यक्ष पद के 3 व सभासद पद के 4, बेहट नगर पंचायत में अध्यक्ष़्ा पद के 2, सभासद पद के 26, छुटमलपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के 5, सभासद पद के 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्रों की खरीददारी की। उन्होंने बताया कि रामपुर मनिहारान पंचायत में आज सभासद पद के लिए 44 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे तथा 4 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए। नानौता नगर पंचायत में आज सभासद पद के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे।