मीरजापुर के चुनार में तीन शव मिलने से सनसनी, शरीर पर गहरे जख्मों के निशान
मीरजापुर । चुनार थाना क्षेत्र के नंदूपुर गांव में सड़क के किनारे रविवार की सुबह तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह लोग घरों से निकले तो गांव में सड़क के पास तीन शवों को देखकर चौंक पड़े। सभी की हत्या का अंदेशा जताते हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त का प्रयास करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि सभी को मारकर बाहर से लाकर शव को यहां फेंका गया होगा।
तीनों ही पुरुषों के शव अगल बगल मिलने से सभी का आपस में कोई संबंध होने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस ने भी स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। मृतकों के शव पर खून के निशान होने की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है। संदिग्ध हाल में तीन शव मिलने के बाद लोगों में तरह तरह की चर्चा रही। वहीं दूसरी ओर जिले में राष्ट्रपति के आगमन की सूचना के बीच तीन शवों के मिलने के बाद कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
चुनार थाना क्षेत्र के चुनारघाट-वाराणसी मार्ग पर एक साथ तीन शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। तीनों शव सड़क किनारे चार पहिया वाहन के कवर से ढके हुए थे। रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात की। तीनों शव के चेहरे पर धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए। पुलिस निरीक्षक गोपाल गुप्ता ने बताया कि हत्या के बाद तीनों शव सड़क किनारे फेंका गया है। एक की जेब से 315 बोर की एक जिंदा कारतूस पाई गई। दूसरे की जेब से डायरी व डीएल पाया गया। इसके आधार पर सभी के बिहार के रोहतास से संबंधित होने की जानकारी सामने आई है। इसके बाद पुलिस तीनों शवों पीएम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।