पुलिस के हत्थे चढ़े तीन साइकिल चोर, निशानदेही पर चोरी की चार साइकिल व 1350 रूपए की नगदी बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन साइकिल चोर, निशानदेही पर चोरी की चार साइकिल व 1350 रूपए की नगदी बरामद
  • सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा दबोचे गए चोर एवं बरामद चोरी की साइकिलें।

सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने साइकिल चोरी के मामले में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 4 साइकिल व 1350 रूपए की नगदी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कपिल देव,  उपनिरीाक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक सोहनवीर सिंह व उपनिरीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में साइकिल चोरी के मुकदमे में वांछित तीन शातिर चोरों मशरूर पुत्र मतलूब निवासी कमेला कालोनी थाना मंडी, आलिम पुत्र गयूर निवासी झिंझौली थाना बेहट व रिहान पुत्र इस्लाम निवासी बुड्ढीमाई चैक के पास स्कूल वाली गली थाना मंडी को पुराने गंगोह बस अड्डे की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की चार साइकिलें व 1350 रूपए की नगदी बरामद कर ली। पुलसि ने आरोपियों का धारा-303(2) के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।