अलग-अलग मामलों में तीन आरोपी भेजे जेल
नकुड़ [24CN]। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से अवैध शराब व नाजायज चाकू बरामद कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ पुलिस द्वारा हृदय नारायण सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गांव साल्हापुर स्थित मंदिर के पास से आरोपी भूपेंद्र पुत्र मांगेराम निवासी मौहल्ला बंजारान कस्बा व थाना नकुड़ को एक नाजायज चाकू सहित पकड़ लिया। जबकि गांव नगला नसीराबाद के सरकारी स्कूल के पास से एक शराब तस्कर विजय पुत्र भूपसिंह निवासी गांव नगला नसीराबाद थाना नकुड़ को 10 बोतल अवैध देशी शराब संतरा रसीला हरियाणा मार्का सहित गिरफ्तार कर लिया।
इसी थाना पुलिस ने गांव खेड़ा अफगान मार्ग स्थित कब्रिस्तान के पास से मोहसिन पुत्र अख्तर निवासी सिरसला खेड़ा अफगान थाना नकुड़ को दबोचकर उसके कब्जे से नाजायज छूरी बरामद कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।