दो शराब तस्करों समेत तीन आरोपी किए गिरफ्तार
सरसावा। थाना सरसावा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो शराब तस्करों समेत तीन आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सरसावा पुलिस द्वारा थाना प्रभारी सूबेसिंह के निर्देशन व उपनिरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों विक्रम पुत्र श्रवण कुमार निवासी पाबनी कला थाना छापर जिला यमुनानगर, राहुल पुत्र मोहनलाल निवासी गांव मारवा खुर्द थाना बिलासपुर जनपद यमुनानगर को दबोचकर उनके कब्जे से 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली। इसके अलावा उपनिरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गांव घांघोड़ की मस्जिद के पास से एक आरोपी रऊफ पुत्र तौहिद निवासी घांघोड़ थाना सरसावा को दबोचकर उसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 मय एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।