हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपी किए गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपी किए गिरफ्तार
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर नशा तस्कर।

सहारनपुर [24CN]। थाना मिर्जापुर पुलिस ने सक्रिय हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध चरस व नाजायज चरस बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक अजय श्रोतिया, उपनिरीक्षक संजीव कुमार व उपनिरीक्षक बलबीर सिंह के नेतृत्व में गांव रायपुर की पुलिया के पास से थाना मिर्जापुर के सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अपराधी तौफीक पुत्र मोहम्मद हसन निवासी अमादपुर थाना मिर्जापुर, इनाम पुत्र शरीफ निवासी गांव रायपुर थाना मिर्जापुर व खुर्शीद पुत्र इस्माइल निवासी गांव महमूद मजरा रायपुर थाना मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन नाजायज तमंचो 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस व 375 ग्राम नाजायज चरस बरामद कर ली। थाना मिर्जापुर प्रभारी अजय श्रोतिया ने बताया कि दबोचा गया तौफीक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ थाना मिर्जापुर में हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/20 व शस्त्र अधिनियम की धारा-3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Jamia Tibbia