नागल पुलसि के हत्थे चढ़े तीन आरोपी

नागल पुलसि के हत्थे चढ़े तीन आरोपी
  • सहारनपुर में नागल पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी।

नागल। थाना नागल पुलिस ने पशुओं को क्रूरतापूर्वक ले जाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कबजे से पशुओं से भरा कैंटर बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को वादी देवांक चैधरी पुत्र चै. सिंह निवासी ग्राम गांगनौली ने थाना नागल में लिखित तहरीर देकर बताया था कि जब उसने कैंटर संख्या यूपी-17एटी-8074 का चालक आरोपी अनीस पुत्र लतीफ, रिजवान पुत्र नवाब व इकलाख पुत्र इस्लाम निवासीगण मौहल्ला कैथीपुर कोतवाली व जिला बागपत को रूकवाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से कैंटर जिसमें 200 पशुओं को क्रूरतापूर्वक भरा हुआ था, उसके  ऊपर चढ़ाने की कोशिश की तथा कैंटर को भगा ले गया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। थाना नागल पुलिस ने आज थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह, उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक महेश चंद के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त वांछित आरोपियों कैंटर चालक आरोपी अनीस पुत्र लतीफ, रिजवान पुत्र नवाब व इकलाख पुत्र इस्लाम निवासीगण मौहल्ला कैथीपुर कोतवाली व जिला बागपत को बसेड़ा तिराहे से मय कैंटर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कैंटर संख्चया यूपी-17एटी-8074 व भैंस के बच्चे 87 जिंदा व 21 मृत बराम कर लिए। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।