अलग-अलग मामलों में तीन आरोपी दबोचे
![अलग-अलग मामलों में तीन आरोपी दबोचे](https://24city.news/wp-content/uploads/2023/10/30spur6.gif)
- सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा पकड़े गए वांछित आरोपी।
सहारनपुर। जनपद पुलिस ने विभिन्न मामलों में संलिप्त तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा, उपनिरीक्षक बनवारी सिंह व सतीश रोसा के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो आरोपियों शहजाद पुत्र नियाज निवासी शाहपुर थाना बेहट, असलम पुत्र शकूर निवासी पथरवा थाना बेहट को गिरफ्तार कर लिया। देवबंद कोतवाली पुलिस ने उपनिरीक्षक आजाद सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर साखन नहर से दहेज अधिनियम के एक वांछित आरोपी सोनू उर्फ हसरत अली पुत्र नसरत अली निवासी मौहल्ला खानकाह थाना देवबंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को चालान काटकर जेल भेज दिया।