फर्जी बैनामा कराने के मामले में तीन आरोपी किए गिरफ्तार

फर्जी बैनामा कराने के मामले में तीन आरोपी किए गिरफ्तार
  • सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए जालसाज।

सहारनपुर। देहात कोतवाली पुलिस ने फर्जी बैनामा कराने वाले तीन जालसाजों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से फर्जी इकरारनामा रसीद, फर्जी पासबुक, पैनकार्ड व फर्जी आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली।

पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना गागलहेड़ी क्षेत्रांतर्गत गांव कैलाशपुर निवासी वादी प्रदीप कुमार पुत्र मामचंद द्वारा मामचंद के नाम की जमीन का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फर्जी बैनामा करने की नीयत से एक फर्जी बैनामा करने के सम्बंध में कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि कोतवाली देहात प्रभारी मनोज कुमार चाहल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जावेद खान व उपनिरीक्षक विकास चारण के नेतृत्व में पुलिस ने फर्जी बैनामा की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर आरोपियों अरविंद गौतम पुत्र बलजीत निवासी मातागढ़ थाना मंडी, गोवर्धन पुत्र हरिसिंह व श्रवण पुत्र कुंवरपाल निवासीगण गांव खुब्बनपुर कोतवाली देहात को दबोचकर को दबोचकर उनके कब्जे से एक फर्जी इमरारनामा रसीद, फर्जी पैनकार्ड, फर्जी पासबुक, फर्जी आधार कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त बाइक संख्या यूपी-11एएन-7813 बरामद कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार