अवैध शराब की कसीदगी करते तीन आरोपी गिरफ्तार
- सहारनपुर में थाना बडग़ांव पुलिस द्वारा दबोचे गए शराब तस्कर।
सहारनपुर [24CN] । थाना बडग़ांव पुलिस ने अवैध शराब की कसीदगी करते हुए तीन आरोपियों को रंगेहाथ दबोचकर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना बडग़ांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन शराब तस्करों हरिकिशन पुत्र चुहूड़, प्रेम सिंह पुत्र दलेल सिंह, श्याम कुमार पुत्र हरिकिशन निवासीगण गांव बालूमाजरा थाना बडग़ांव को कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। पुलिस ने बरामद 100 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-60(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
