वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर धोखा करने वाले तीन आरोपी दबोचे

- सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए धोखाखड़ी के आरोपी व जानकारी देते एसपी सिटी राजेश कुमार।
सहारनपुर [24CN] । थाना कुतुबशेर पुलिस ने वाहनों पर धोखाधड़ी से उनके इंजन व चेसिस नम्बर बदलकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट व चेसिस नम्बर बदलने के उपकरण बरामद कर लिए। पुलिस ने दबोचे गए सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि थाना कुतुबशेर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहनों पर धोखाधड़ी से उनके इंजन व चेसिस नम्बर तथा नम्बर प्लेट बदलकर वाहनों को मोटे दामों में बेचने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गांधी मैदान व बेहट अड्डे से गिरफ्तार कर लिया जिनमें शानू उर्फ भूपेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी हसनपुर चुंगी थाना सदर बाजार, मो. अहमद उर्फ मुन्ना पुत्र खलीक निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर तथा गुलनवाज उर्फ गुल्लू पुत्र एहसान निवासी मौहल्ला महाजनान कस्बा व थाना बेहट शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बसों की छह फर्जी नम्बर प्लेट व चेसिस नम्बर बदलने के उपकरण बरामद कर लिए। उन्होंने बताया कि दबोचे गए आरोपियों से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने अफजाल अहमद पुत्र जरीफ अहमद निवासी पिलखन तला, सहारनपुर, राजेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी जनकपुरी, अब्दुल कय्यूम पुत्र बसीर अहमद निवासी दाऊद सराय थाना कुतुबशेर के खिलाफ धारा-420, 465, 467, 468, 471, 414 व 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया तथा दबोचे तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।