बेहट पुलिस की बड़ी कामयाबी: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

बेहट पुलिस की बड़ी कामयाबी: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
  • सहारनपुर में बेहट कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी।

बेहट। कोतवाली बेहट पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आधार कार्ड में फेरबदल करने के उपकरण आदि बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

बेहट कोतवाली पुलिस ने आज प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह भाटी, उपनिरीक्षक मनीष कुमार व उपनिरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में बिना किसी अनुमति व अधिकार पत्र के धोखाधड़ी कर बनाई हुई रबड़ पर अंकित फिंगरप्रिंट का प्रयोग कर आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट खोलकर आधार कार्ड में धोखाधड़ी करते हुए नाम, पता, फोटो व मोबाइल नम्बर आदि में परिवर्तन वाले गिरोह के तीन शातिर आरोपियों आसिफ पुत्र हनीफ निवासी मौहल्ला गाडान थाना बेहट, सागर पुत्र सतीश निवासी ग्राम खुर्रमपुर थाना बेहट व राजेश उर्फ राजू पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम रोगला हथौली थाना बेहट को कस्बा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोयिों के कब्जे से एक रबर स्टैम्प पर फर्जी फिंगरप्रिंट, 1 वैब कैमरा, दो लैपटॉप, 1 कीबोर्ड, 1 प्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर, 2 लैपटॉप चार्जर, ओटीजी कनैक्टर, 12 आधार कार्ड, 3 रसीद आदि बरामद कर लिए।

प्रभारी निरीक्षक श्री भाटी ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम तीनों शामली के एक व्यक्ति के साथ मिलकर एक व्यक्ति की आईडी जिसका नाम हमारा साथी जानता है, की सहायता से फर्जी थम्ब प्रिंट को रबर पर लेकर आधार कार्ड की ऑफिशियल वैबसाइट को खोलकर किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड में गलत नाम, पता, मोबाइल नम्बर परिवर्तन कर देते हैं जिससे हमें अच्छी खासी कमाई होती है। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

Jamia Tibbia