रास्ते के विवाद में महिला से मारपीट, जान से मारने की धमकी

रास्ते के विवाद में महिला से मारपीट, जान से मारने की धमकी
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने जाते पीड़ित।

सहारनपुर।  थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम दतौली संघड़ की रहने वाली श्रीमती अनीता पत्नी संजय सिंह ने जिलाधिकारी सहारनपुर को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़िता ने न्याय की मांग करते हुए संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता के अनुसार उनके पति व देवर की कृषि भूमि पर जाने का एकमात्र रास्ता गांव रूहाडा के समीप स्थित है। इसी रास्ते पर गांव का ही एक युवक अंकुर पुत्र अतर सिंह जबरन कब्जा करना चाहता है। बताया गया कि 5 जुलाई को दोपहर करीब 1.30 बजे पीड़िता के देवर सुमित द्वारा बरसात के पानी से रास्ता सुरक्षित करने हेतु सीमेंट की पाइप डलवाई जा रही थी, तभी आरोपी अंकुर अपनी मां के साथ मौके पर पहुंच गया और गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता का आरोप है कि अंकुर की मां, जिसे वह प्रेमिका बताती हैं, जेसीबी मशीन के सामने जानबूझकर आ गईं। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि अंकुर ने पीड़िता व उसकी देवरानी सीमा के साथ लाठी-डंडों और मुक्कों से मारपीट की तथा पीड़िता का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास भी किया। मौके पर शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद से वह डर के मारे थाने नहीं जा सकी और सदमे के कारण बुखार में है। उन्होंने जिलाधिकारी से डाक्टरी परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *