चिकित्सक के क्लीनिक से गल्ले का ताला तोडकर हजारो उडाये
नकुड [ इंद्रेश त्यागी]। नगर में एक चिकित्सक के क्लिनिक से गल्ले से नकदी साफ करने की घटना से कस्बे में सनसनी फैल गयी।
नगर में पुराना बस अडडे के पास डा0 जिशान का क्लीनिक है। डा0 जीशान के मुताबिक क्लीनिक मे रखे गल्ले मे ताला लगा था। वे थोडी देर के लिये क्लीनिक से बाहर गये थे। वंह वापस आये तो गल्ले में लगा ताला टूटा हुआ था। साथ ही गल्ले में रखी नकदी भी गायब थी।
चिकित्सक के अनुसार गल्ले में करीब 8 हजार रूपये रखे थे। आस पडोस के लोगो को घटना की जानकारी मिली तो घटनास्थल पर लोगो की भीड एकत्रित हो गयी। पिडित ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी नगर में मंिदरो मे दान पात्र के ताले तोडकर नकदी उडाने की घटनाएं हो चुकी है। पंरतु पुलिस एक भी घटना को खोलने मे नाकाम रही है। गल्लो के ताले तोडकर नकदी उडाने की बढती घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रही है।