दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोपियों को राजस्थान में नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, CM गहलोत का बड़ा फैसला

दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोपियों को राजस्थान में नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, CM गहलोत का बड़ा फैसला

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने कहा कि राजस्थान में अब दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोपियों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। उन्होंने लोगों से ऐसे आरोपियों का बहिष्कार करने का आग्रह किया।

राजस्थान में गहलोत सरकार का बड़ा फैसला

सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने फैसला किया है कि बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म के प्रयास एवं दुष्कर्म के आरोपियों एवं मनचलों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित किया जाएगा।

अपराधियों का बहिष्कार करने की अपील

सीएम ने कहा कि इसके लिए मनचलों का भी पुलिस थानों में हिस्ट्रीशीटरों की तरह रिकॉर्ड रखा जाएगा एवं राज्य सरकार/ पुलिस द्वारा जारी किए जाने वाले इनके चरित्र प्रमाण पत्र पर यह अंकित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे असमाजिक तत्वों का सामाजिक बहिष्कार करना आवश्यक है।

राजस्थान में आरोपियों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

बता दें कि राजस्थान में पिछले कुछ महीनों में ऐसे अपराधों की कई घटनाएं सामने आई हैं। इसके बाद राज्य सरकार ने फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब राज्य में ऐसे आरोपियों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे