‘अबकी बार 400 पार…’, मल्लिकार्जुन खरगे की बात सुन सदन में PM मोदी ने जमकर लगाए ठहाके

‘अबकी बार 400 पार…’, मल्लिकार्जुन खरगे की बात सुन सदन में PM मोदी ने जमकर लगाए ठहाके
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर शुक्रवार को सदन में चर्चा हुई। इस दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने हिमांशु बाजपेयी की एक कविता का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि न खाता न बही है जो तुम बोलो वही सही है न्यूज ये छप रही है सब कुछ बिल्कुल सही है सच पर एफआईआर क्यों?

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर शुक्रवार को सदन में चर्चा हुई। इस दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ ऐसा कहा कि पूरे सदन में ठहाके लगने लगे। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी जोर-जोर से हंसने लगे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी की तरफ देखते हुए कहा कि आपके पास इतना बहुमत है… पहले 330-340 हो रहा था… अबकी बार 400 पार हो रहा है… मल्लिकार्जुन खरगे ने जैसे ही यह बात कही सदन में ठहाके लगने लगे…

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पंडित जी ने शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने अपनी योजनाओं में प्राइमरी स्कूल, हाई स्कूल, कॉलेज, आईआईटी जैसे संस्थान खोले। इन संस्थानों का लाभ सबको मिलना चाहिए।

क्या कुछ बोले मल्लिकार्जुन खरगे?

मल्लिकार्जुन खरगे जब अपना वक्तव्य दे रहे थे उस समय सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित रहे। इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने आरक्षण की बात करते हुए कहा कि ओबीसी के बच्चों के लिए जो 27 फीसद आरक्षण है, वह उन्हें नहीं मिल पा रहा है। इसी तरह एससी-एसटी के बच्चों के आरक्षण को घटाने की भी कोशिश की जा रही है। साथ ही कोई भी सरकार इस पर जांच नहीं करती है।


विडियों समाचार