चेन्नई टेस्ट मैच में रिषभ पंत के आउट होने के बाद से ही टीम इंडिया पर छाया है ये खतरा

चेन्नई टेस्ट मैच में रिषभ पंत के आउट होने के बाद से ही टीम इंडिया पर छाया है ये खतरा

चेन्नई ।  रिषभ पंत (88 गेंद में 91 रन) की खूबसूरत पारी का जैसे ही अंत हुआ इंग्लैंड ने चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। पंत और चेतेश्वर पुजारा (73) के बीच खत्म हुई पांचवें विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी के बाद दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड के 578 रनों के बड़े स्कोर के आगे 257 रनों पर छह विकेट गंवा दिए। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए अभी भी 122 रनों की दरकार है। बल्लेबाज से ऑफ स्पिनर बने वाशिंगटन संुदर (33) गेंद से अपने खराब खेल को अपनी पारी से उबारने की कोशिश में लगे हैं, जबकि उनका साथ देने के लिए रविचंद्रन अश्विन (8) क्रीज पर मौजूद हैं।

अब जबकि दो दिन का खेल बाकी है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर इंग्लैंड को फॉलोऑन देने का मौका मिला, तो वह गेंदबाजों को आराम देने का फैसला करते हैं या फिर भारत को बल्लेबाजी के लिए उतारकर गेंदबाजों को फिर से मैदान पर उतारते हैं।

नंबर गेम

– 5 पारियों में दूसरी बार रिषभ पंत शतक से चूके। यहां 91 रन पर आउट होने से पहले वह सिडनी टेस्ट में 97 रन पर आउट हुए, जबकि ब्रिसबेन में उन्होंने नाबाद 89 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई थी

– 4 बार रिषभ पंत ने एक टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा छक्के लगाए। ऐसा करके उन्होंने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी की बराबरी कर ली

– 9 बार चेतेश्वर पुजारा टेस्ट में 70 से 80 रनों के स्कोर पर आउट हुए हैं। ऐसा करके उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी की। सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा 13 बार इस स्कोर पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं

– 11 रन के स्कोर पर विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय में नौंवी बार आउट हुए हैं

– 190 ओवरों से ज्यादा भारतीय टीम ने पिछली बार घर में श्रीलंका के खिलाफ क्षेत्ररक्षण किया था। तब श्रीलंका ने अहमदाबाद में 2009 में दूसरी पारी में 202.4 ओवर तक बल्लेबाजी की थी

– 55.1 ओवर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में गेंदबाजी की। यह टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में फेंके गए उनके सर्वाधिक ओवर हैं

– 4 से 8 नंबर के इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 30 से ज्यादा स्कोर किया। इससे पहले भारत के खिलाफ भारत में ऐसा सिर्फ वेस्टइंडीज ने 1948 में दिल्ली में और पाकिस्तान ने 2005 में मोहाली में किया था

– 3 बार भारत के खिलाफ भारत में 500 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली सिर्फ दूसरी टीम बनी है इंग्लैंड। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 1948-49 और 1958-59 के भारत दौरे पर ही एक ही सीरीज में तीन-तीन बार 500 रन से ज्यादा का स्कोर बना दिया था


विडियों समाचार