भारत दौरे पर आएगी ये टीम, ट्राई सीरीज का होगा आयोजन, वैभव सूर्यवंशी पर होंगी सबकी निगाहें

भारत दौरे पर आएगी ये टीम, ट्राई सीरीज का होगा आयोजन, वैभव सूर्यवंशी पर होंगी सबकी निगाहें

भारतीय अंडर1-9 क्रिकेट टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस दौरे पर भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी 5 मैच अपने नाम किए थे। टीम इंडिया ने न केवल 3 मैचों की ODI सीरीज 3-0 से अपने नाम की बल्कि 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया का 2-0 से सूपड़ा साफ किया। इस सफल दौरे के बाद भारतीय टीम अपने घर में अफगानिस्तान की अंडर-19 की मेजबानी करने जा रही है। अफगानिस्तान की अंडर-19 भारत दौरे पर आएगी, जहां वह भारत अंडर-19 ‘ए’ और भारत अंडर-19 ‘बी’ टीमों के खिलाफ यूथ ODI ट्राई-सीरीज खेलेगी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने 20 अक्टूबर को इसकी आधिकारिक पुष्टि की। यह सीरीज 17 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक बेंगलुरु में खेली जाएगी। इस सीरीज में स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर सबसे ज्यादा फोकस होगा। 14 साल के सूर्यवंशी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी सफल रहा था।

इस त्रिकोणीय सीरीज के बाद अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां वे पांच वनडे मैचों की सीरीज में मेजबान टीमों से भिड़ेंगे। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि यह आगामी एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप और आईसीसी अंडर-19 मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का हिस्सा है। वर्ल्ड कप की मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त रूप से करेंगे।

तैयारियों में जु़टी अफगान टीम

एसीबी के सीईओ नसीब खान ने बताया कि वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर अफगानिस्तान की जूनियर टीम पिछले दो-तीन महीनों से खॉस्त और नंगरहार प्रांतों में कड़े प्रशिक्षण शिविरों से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम लगातार वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है। भारत में होने वाली यह ट्राई-सीरीज और बांग्लादेश दौरा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देने के लिए अहम हैं। उन्हें उम्मीद है कि ये तैयारियां और प्रतिस्पर्धी मैच हमारे युवा खिलाड़ियों को एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों से पहले उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेंगे।

ट्राई-सीरीज का शेड्यूल 

  • 17 नवंबर – भारत अंडर-19 ‘ए’ बनाम भारत अंडर-19 ‘बी’
  • 19 नवंबर – भारत अंडर-19 ‘बी’ बनाम अफगानिस्तान अंडर-19
  • 21 नवंबर – भारत अंडर-19 ‘ए’ बनाम अफगानिस्तान अंडर-19
  • 23 नवंबर – भारत अंडर-19 ‘ए’ बनाम भारत अंडर-19 ‘बी’
  • 25 नवंबर – भारत अंडर-19 ‘बी’ बनाम अफगानिस्तान अंडर-19
  • 27 नवंबर – भारत अंडर-19 ‘ए’ बनाम अफगानिस्तान अंडर-19
  • 30 नवंबर – फाइनल मैच

गौरतलब है कि ट्राई-सीरीज डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें हर टीम एक-दूसरे से दो-दो बार भिड़ेगी। शीर्ष दो टीमें 30 नवंबर को फाइनल में आमने-सामने होंगी। सभी मैच बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *