“यह सीरीज हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण”; सिराज ने अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट से पहले दिया बड़ा बयान

“यह सीरीज हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण”; सिराज ने अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट से पहले दिया बड़ा बयान

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का स्क्वाड इस टेस्ट मैच को खेलने के लिए कोलकाता पहुंच चुका है, जिसमें वह टेस्ट मैच को लेकर जमकर तैयारी भी कर रहे हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जिनका पिछले एक साल में टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है उनका बड़ा बयान सामने आया है। सिराज ने अपने बयान में इस बात को स्वीकार किया कि हमारे लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए संस्करण के नजरिए से ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है।

यह सीरीज नई WTC साइकिल के लिए महत्वपूर्ण है

मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर जियो हॉटस्टार पर दिए अपने बयान में कहा कि यह सीरीज नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर इसलिए क्योंकि साउथ अफ्रीका मौजूदा चैंपियन है। टीम में अभी काफी अच्छा माहौल है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मेरा भी फॉर्म काफी अच्छा चल रहा है, जिसका मैं इस टेस्ट सीरीज में पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूंगा। साउथ अफ्रीका टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं जिनकी चुनौती का सामना करने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। अफ्रीकी टीम ने हाल में ही पाकिस्तान के दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया था, लेकिन हमें विश्वास है कि हम उनके खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज को जीतने में जरूर कामयाब होंगे।

टीम इंडिया 2-0 से जीतने पर पहुंचेगी सीधे दूसरे नंबर पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले 2 संस्करण में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जिसमें दोनों बार उपविजेता रही थी। वहीं तीसरे संस्करण में टीम इंडिया फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई थी। ऐसे में अब चौथे संस्करण में भारतीय टीम की नजरें बेहतर प्रदर्शन करने पर रहने वाली है। टीम इंडिया ने अभी तक WTC के चौथे संस्करण में 2 टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिसमें वह इंग्लैंड के खिलाफ जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया था, तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया 2-0 से जीतने में कामयाब रही थी। अभी वर्ल्ड WTC के चौथे संस्करण में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है, जिसमें वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ यदि टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतती है तो दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।


Leave a Reply